मंगलवार, 16 जुलाई 2019

NSS ''B'' CERTIFICATE || P.G.COLLEGE,SATNA (M.P.)




अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सत्र 2016-17 से 2017-18 तक 240 घंटे सेवा कार्य पूर्ण किया। सेवाकार्य के फलस्वरूप अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा "बी" प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा.जी.पी.पांडे सर एवं नोडल अधिकारी डा. क्रांति मिश्रा मैंम के स्नेहाशीष का शुक्रिया।
#NSS #Bcertificate #pgcollegesatna #apsurewa


रविवार, 27 जनवरी 2019

एकल काव्य पाठ- मतदाता जागरुकता दिवस


भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में किया गया..
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सतना कलेक्टर माननीय सत्येन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे...
साथ ही मुझे भी काव्य पाठ करने का अवसर प्राप्त हुआ...
सभी श्रोताओं के अपार स्नेह का बहुत बहुत शुक्रिया...
🎤🙏🏻

<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

सबको नया साल मुबारक

कविता-

( सबको नया साल मुबारक )

सूरज ने फिर आँखें खोली,
ये धरती तब उससे बोली।
बहुत रोशनी फैलाते हो,
ख़ुद ही ख़ुद में इतराते हो।
उनके घर भी लाओ सवेरा,
जिनको अंधियारों ने घेरा।
जिसने घर के दिये बुझाए,
उनको प्रात:काल मुबारक..

           सबको नया साल मुबारक...

सिसकी भरती आँख बेचारी,
ख़ूब भरी इसमें लाचारी।
ख़्वाब हमारे टूट गए सब,
अपने सारे रुठ गए सब।
जिनकी बातें ख़ूब निराली,
उनके हाथों ज़हर की प्याली।
हम उत्तर ही खोज रहे हैं,
भेजे कोई सवाल मुबारक..

           सबको नया साल मुबारक....

आपस में हो भाईचारा,
प्रेम की बहती रहे ये धारा।
खुशियों से भी यारी हो,
और मुहब्बत सारी हो।
हर नफ़रत को जाएं भूल,
बन जाएँ उपवन के फूल।
हर मुस्काते गालों पर जो,
लग जाए गुलाल मुबारक...

           सबको नया साल मुबारक...

© प्रियांशु "प्रिय"
9981153574

<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

अटल जी की कविताओं का वाचन

सतना कलेक्टर मान. #सतेन्द्र_सिंह जी की उपस्थिति में कल (24/12/18) कलेक्टर सभाकक्ष में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं का वाचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.. 🙏🙏

#गीत_नया_गाता_हूं










कटनी पुस्तक मेला और कवि सम्मेलन

कल कटनी (म.प्र.) में 9वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला और #कवि_सम्मेलन हुआ संपन्न....
देश के लोकप्रिय कवियों के साथ मुझे भी काव्य पाठ करने का अवसर मिला.. 🙏🏻

सोमवार, 26 नवंबर 2018

एक शाम मतदाताओं के नाम - ( कवि सम्मेलन )

'एक शाम मतदाताओं के नाम' 
 ( कवि सम्मेलन )

दिनांक - 25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574











25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574






रविवार, 11 नवंबर 2018

हास्य कविता - यार तुम्हारे मैसेज से


हास्‍य रचना - 😜😀

( यार तुम्हारे मैसेज से )

हमको यह आभास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से,
दुश्मन बेहद पास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

इश्क़ में हमने खो डाला गाड़ी,बंगला और मकान,
सबकुछ सत्यानाश हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

पापा को भी ख़बर लग गई मेरी सब करतूतों पे,
समझो जीवन नाश हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

पता लग गया भाई को जब राज़ हमारे बारे में,
डंडों का एहसास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

तुम खाओ पिज्जा,बर्गर,चाउमीन और डोसा भी,
अपना तो उपवास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

जाओ तुम चाहे दिल्ली बॉम्बे य अमरीका टूर में,
अब मेरा वनवास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

© प्रियांशु "प्रिय"
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
महाविद्यालय,सतना ( म.प्र. )

        

अपने विंध्य के गांव

बघेली कविता  अपने विंध्य के गांव भाई चारा साहुत बिरबा, अपनापन के भाव। केतने सुंदर केतने निकहे अपने विंध्य के गांव। छाधी खपड़ा माटी के घर,सुं...