रविवार, 28 जुलाई 2019

कारगिल विजय दिवस - काव्य पाठ ( AKS UNIVERSITY SATNA )|| 27.07.19 ||












|| 27/07/19 ||

ए.के.एस.विश्वविद्यालय में एहसास फाउण्डेशन,वेटरन्स इण्डिया एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर करगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को याद किया गया। साथ ही वीर शहीदो की वीरांगना माताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल, विशिष्ट अतिथि सेना मुख्यालय के ब्रिगेडियर एस.पी.सिंह, ब्रिगेडियर डा.देवेन्द्र सिंह, वेटरन्स संस्था की प्रांताध्यक्ष अपने ही शहर के निवासी पूर्व राज्यपाल रहे स्व.बैरिस्टर गुलशेर अहमद की सुपुत्री मोहतरमा चमन खान, विश्वविद्यालय के को- वाइस चांसलर डा. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, एहसास ग्रुप के फाउण्डर भैया समर सिंह , शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर मैडम क्रांन्ति मिश्रा सहित भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।
इस अवसर पर मुझे भी काव्यांजलि का अवसर मिला।
सभी श्रोताओं का हृदय से आभार। 🙏🏻

🇮🇳  जय हिंद 🙏🏻

#aksuniversitysatna #kargilvijaydiwas



<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

अपने विंध्य के गांव

बघेली कविता  अपने विंध्य के गांव भाई चारा साहुत बिरबा, अपनापन के भाव। केतने सुंदर केतने निकहे अपने विंध्य के गांव। छाधी खपड़ा माटी के घर,सुं...