KAVI SAMMELAN (कवि सम्‍मेलन) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
KAVI SAMMELAN (कवि सम्‍मेलन) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 19 जुलाई 2025

तमिल ग्रंथ 'तिरुक्कुरल' का बघेली अनुवाद

                     🪷 तमिल ग्रंथ तिरुक्कुरल और बघेली का संगम 🪷

केंद्रीय शास्‍त्रीय तमिल संस्‍थान के द्वार पर....

देशभर से आए विभ‍िन्‍न भाषाओं के विद्वान



समापन समारोह में वक्‍तव्‍य देते हुए कवि प्रियांशु 

समापन समारोह में वक्‍तव्‍य देते हुए कवि प्रियांशु साथ ही मंचासीन अतिथि‍ 


समापन समारोह में वक्‍तव्‍य देते हुए कवि प्रियांशु







9 से 15 जुलाई 2025 तक चेन्नई स्थित केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (CICT) में प्रसिद्ध तमिल ग्रंथ ‘तिरुक्कुरल’ की विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवाद समीक्षा हेतु एक विशेष कार्यशाला आयोजित हुई। सौभाग्य की बात है कि मुझे बघेली भाषा के प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित किया गया। पूरे भारत से आए विद्वानों के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक ग्रंथ की गहराई को समझना और अपनी भाषा में उसका मूल्यांकन करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। इस अवसर पर मैं संस्थान के निदेशक प्रो. के. चंद्रशेखरन सर, रजिस्ट्रार डॉ. आर. भुवनेश्वरी मैम, मद्रास विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरस्वती मैंम, प्रो. गोपालकृष्णन सर तथा आयोजन समन्वयक डॉ. अलगुमुत्थु वी. सर का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। जिन्होंने इस ग्रंथ को विभिन्न भाषाओं के साथ जोड़ने हेतु विचार किया। 

गर्व है कि उत्तर भारत की भाषाएं अब धीरे-धीरे दक्षिण भारत में भी सुनी और समझी जा रही हैं। बघेली के माध्यम से 'तिरुक्कुरल' से जुड़ना मेरे लिए केवल एक दायित्व नहीं बल्कि आत्मिक सुख का अनुभव रहा।‌ शीघ्र ही 'तिरुक्कुरल' का बघेली अनुवादित संस्करण प्रकाशित होगा।

CICT की पूरी टीम का हृदय से धन्यवाद। ❤️


Central Institute of Classical Tamil 

#Tirukkural #Bagheli #CICT #TranslationReview #Chennai #IndianLanguages #thiruvalluvar #tamilnadu

शनिवार, 8 मार्च 2025

काव्‍य पाठ, दूरदर्शन भोपाल

काव्‍य पाठ, दूरदर्शन भोपाल 

रिकॉर्डिंग - 30 अक्‍टूबर 2024 
प्रसारण
- 23 नवंबर 2024 
समय
- सायं 03:30 बजे से 

जब कविता लिखना शुरु किया था। तब बहुत इच्छा हुआ करती थी कि किसी अख़बार में अपनी कविता प्रकाशित हो। उसके बाद‌‌ जब ज़रा-सी साहित्यिक समझ आई तब साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में भी अपनी रचनाएं प्रकाशन के लिए भेजने लगा। पिछले दस वर्षों में विभिन्न अखबारों और पत्र-पत्रिकाओं में मेरी रचनाएं प्रकाशित हुईं इन्हीं वर्षों में कई दफ़ा आकाशवाणी के माध्यम से भी मेरी कविताओं का प्रसारण होता‌‌ रहा।

इन्हीं कुछ छोटी उपलब्धियों को पाने के बाद अक्सर मन होता था कि कभी मेरी कविताएं भी टी वी के माध्यम से देशभर में सुनाई दें। आपके स्नेह से ये अभिलाषा भी पूर्ण हुई। दिनांक 23 नवंबर 2024 को सायं 3:30 बजे मेरी बघेली कविताओं का प्रसारण राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर हुआ। दूरदर्शन की टीम और सभी श्रोताओं का आभार ♥️
 


काव्‍य पाठ का वीडियो देखने के लिए क्‍लिक करें -






काव्‍य पाठ करते हुए कवि प्रियांशु प्रिय 

दूरदर्शन में काव्‍य पाठ करते हुए कवि प्रियांशु प्रिय 




सृजनात्मक कार्यशाला, नर्मदापुरम, 23/24 फरवरी 2025

 सृजनात्मक कार्यशाला, नर्मदापुरम, 23/24 फरवरी 2025 

मैं दिनांक 23 और 24 फरवरी 2025 को साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश के युवा रचनाकारों की सृजनात्मक कार्यशाला में शामिल होने नर्मदापुरम गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के‌ निदेशक श्री विकास दवे जी, श्री गिरेंद्र सिंह भदौरिया जी, प्रो. कृष्ण गोपाल मिश्र जी, श्री नित्य गोपाल कटारे जी, श्री संतोष व्यास जी, श्री अशोक जमनानी जी सहित कई साहित्यिक मनीषी उपस्थित रहे। 


काव्‍य पाठ करते हुए कवि प्र‍ियांशु प्रिय  

काव्‍य पाठ क‍रते हुए कवि प्र‍ियांशु प्रिय

साहित्‍य अकादमी, भोपाल, मध्‍यप्रदेश के निदेशक डॉ विकास दवे जी के साथ 

प्रो. कृष्‍ण गोपाल मिश्र जी के साथ 


कवि‍ सम्‍मेलन , विट्स कॉलेज, सतना , 02.02.2025

 कवि‍ सम्‍मेलन , विट्स कॉलेज, सतना , 02.02.2025

आकार वेलफेयर सोसाइटी के तत्‍वावधान में विट्स कॉलेज, सतना में चल रहे दो दिवसीय कला उत्‍सव के द्वितीय दिवस में कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के नामवर कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया जी सहित अनेक कवियों के साथ मैंने भी काव्‍य पाठ और इस कवि सम्‍मेलन का मं‍च संचालन किया। इस महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि रहीं राज्‍य मंत्री प्रतिमा बागरी जी ने सभी कवियों को स्मृति चिन्‍ह देकर सम्‍मानित किया। आकार वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख अनामिका सिंह जी, अमित शुक्‍ला जी, मयंक अग्निहोत्री जी के साथ पूरी टीम का बहुत आभार। 

वी‍डियो देखने के लिए क्लि‍क करें - 



काव्‍य पाठ करते हुए कवि प्र‍ियांशु प्रि‍य


पद्मश्री बाबूलाल दा‍हिया जी के साथ  

राज्य मंत्री प्रत‍िमा बागरी जी स्‍मृति चिन्‍ह प्रदान करते हुए
राज्‍यमंत्री प्रतिमा बागरी जी, आकार वेलफेयर सोसाइटी की अध्‍यक्ष अनामिका स‍िंह और कथाकार वंदना अवस्‍थी दुबे जी के साथ

पद्मश्री बाबूलाल दा‍हिया जी के साथ

साह‍ि‍त्य अकादमी कार्यक्रम, मैहर 28.02.25

साहि‍त्‍य समारोह , मैहर , 28.02.2025

साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती जी स्मृति प्रसंग व्याख्यान एवं रचनापाठ साहित्य समारोह दिनांक 28 फरवरी, 2025 को मैहर में आयोजित  किया गया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ रामानुज पाठक, सेवानिवृत्त हिंदी प्राध्यापक डॉ गया प्रसाद चौरसिया ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में कवियों का रचनापाठ आयोजित हुआ।‌ जिसके मंच संचालन का दायित्व मैंने निभाया। पाठक मंच के संयोजक श्री अनिल अयान जी सहित उपस्थित सभी साहित्यिक मनीषियों एवं श्रोताओं का बहुत आभार। 

वीडियो देखने के लिए क्‍लि‍क करें - 
                                              


काव्‍य पाठ करते हुए कवि प्र‍ियांशु प्रिय  
 


कवि सम्‍मेलनीय मंच संंचालन के वक्‍त कव‍ि प्रियांशु    






समस्‍त कवि 



कवयित्री प्रियंका मिश्रा, ओज कवि सुरेश सौरभ, गीतकार रामनरेश त्रिपाठी और कवि प्र‍ि‍यांशु 






साहित्‍य अका‍दमी, भोपाल मध्‍यप्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे जी द्वारा सम्‍मान प्राप्‍त करते हुए कवि प्र‍ियांशु





सोमवार, 30 सितंबर 2019

रामपुर बाघेलान सतना कवि सम्मेलन ( 29.09.2019 )




( कवि सम्मेलन )

।। 29/09/2019 ।।

रामपुर बाघेलान ( सतना ) स्थित कृष्णा पैलेस में विहान साहित्यिक मंच के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंच रत्नों का सम्मान किया गया तत्पश्चात #कवि_सम्मेलन आयोजित हुआ....
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर बाघेलान के #विधायक_विक्रम_सिंह_विक्की जी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार #चिंतामणि_मिश्र जी ने की...


मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

अटल जी की कविताओं का वाचन

सतना कलेक्टर मान. #सतेन्द्र_सिंह जी की उपस्थिति में कल (24/12/18) कलेक्टर सभाकक्ष में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं का वाचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.. 🙏🙏

#गीत_नया_गाता_हूं










कटनी पुस्तक मेला और कवि सम्मेलन

कल कटनी (म.प्र.) में 9वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला और #कवि_सम्मेलन हुआ संपन्न....
देश के लोकप्रिय कवियों के साथ मुझे भी काव्य पाठ करने का अवसर मिला.. 🙏🏻

सोमवार, 26 नवंबर 2018

एक शाम मतदाताओं के नाम - ( कवि सम्मेलन )

'एक शाम मतदाताओं के नाम' 
 ( कवि सम्मेलन )

दिनांक - 25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574











25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574






रविवार, 28 अक्टूबर 2018

कवि सम्मेलन सतना


                        ( तस्‍वीर में बाऍंं से )  संचालन करते हुए हास्‍य कवि अमित शुक्‍ला, उनके ठीक बगल में कवि प्रियांशु 'प्रिय', बघेली कवि रमेश प्रताप सिंह 'जाखी' और पदृमश्री बाबूलाल दाहिया ।   






दिनांक.. 19/10/18

अविस्मरणीय रहा हनुमान नगर में आयोजित *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन*

मुख्य अतिथि~
*बी.डी. पाण्डेय जी ( नगर पुलिस अधीक्षक )*

अध्यक्षता ~
*ए. के. सोनी जी ( संचालक- ए. के. एस. यूनिवर्सिटी )* ( A.K.S. UNIVERSITY, SATNA )

हनुमान नगर के श्रोताओं का अपार स्नेह मिला...
सभी का हृदय से बहुत बहुत आभार...🙏🏻🙏🏻


✍🏻 ~ प्रियांशु "प्रिय"
      शा. स्व. स्ना. महा.
        सतना ( म. प्र. )




कवि सम्मेलन रीवा

दिनांक 16/10/18..
डा. राजकुमार शर्मा "राज" जी के संयोजन एवं संचालन में संपन्न हुआ अजगरहा, रीवा *विराट कवि सम्मेलन*...
श्रोताओं का अपार स्नेह मिला..
सभी सुधी श्रोताओं का बहुत बहुत आभार.... 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

~ प्रियांशु "प्रिय"
  शा. स्व. स्ना. महा.
    सतना (म.प्र.)

बुधवार, 26 सितंबर 2018

युवा कवि प्रियांशु के जन्‍मदिन पर आयोजित कवि सम्‍मेलन

9 सितंबर 2018 को मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी स्नेहीजनों के बधाई संदेश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए। निश्चित रुप से यह मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। 🙏🏻🙏🏻
जिले के वरिष्ठ विद्वान कवियों ने मेरी रिक्त झोली को आशीष से भर दिया। ❤🙏🏻जहां एक ओर देवतुल्य माता-पिता, नाना जी , दादा जी ,फूफा जी, बुआ जी एवं सभी आत्मीय स्वजन के साथ ही कवि बिरादरी के महान तपस्वियों ने काव्य रस में आशीष वर्षा कर दुआओं से अभिचिंतित करते रहे वहीं दर्शकों ने भी अपनी करतल ध्वनियों से शुभकामनाए दी। मेरे लिए यह वास्तव में जिन्दगी का एक स्वर्णिम तथा अद्वितीय पल रहेगा।
आप सभी का हृदयतल से अनंत आभार‌।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐❤

✍🏻


शनिवार, 25 अगस्त 2018

शब्द शिल्पी परिवार की संगोष्ठी


|| 22/08/18 ||

शब्द शिल्पी परिवार सतना के तत्वावधान में 22 अगस्त 2018 को  सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार स्व. हरिशंकर परसाई जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ परसाई व्यंग्य विमर्श-नाट्य मंचन तथा युवा साहित्यकारों का महाकुंभ एवं सभी युवा रचनाकारों को वरिष्ठ साहित्यकार चिंतामणि मिश्र जी द्वारा किया गया पुरस्कृत ||

> *प्रियांशु कुशवाहा*
  *शा. स्व. स्ना. महा.*
      सतना ( म. प्र. )

कविता- जीवन रोज़ बिताते जाओ

       जीवन रोज़ बिताते जाओ                                                                                भूख लगे तो सहना सीखो, सच को झूठा ...