बुधवार, 7 नवंबर 2018

कविता - आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ


कविता -
( आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ )

ईर्ष्या की झोली से तम को मिटाकर,
प्रेम और वैभव की रोशनी जलाकर,
पलकों ने जिसको संजोए थे अबतक,
उन दुखी अश़्कों को मन से हटाकर,
इश्क़ की खुशबू को जग भर फैलाएँ..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

हम सबके मज़हब में ज्ञान का संचार हो,
भाई से भाई तक आकाशभर प्यार हो,
आँखें प्रफुल्लित हो देखकर जिसे वह,
स्नेह की दुकानों का रोशन बाज़ार हो,
मुस्काते श़हर में हम शामिल हो जाएं..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

सुमन सा सुगन्धित हो हरपल हमारा,
प्रीत का भी चमके घर घर सितारा,
महल भी रोशन हो हर दिये से लेकिन,
झोपड़ी तक आए दीप का उंजियारा,
मुहब्बत की फिर से फुलझड़ी जलाएँ..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

© प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
 महाविद्यालय, सतना ( म.प्र. )
     मो. 9981153574

कविता - हम सब मतदान करें

कविता -

( हम सब मतदान करें )

             
लोकतंत्र के पन्नों में अपनी पहचान करें,
उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें ।


जो वयस्क हैं भैया बहनें,नामांकन करवाएँ,
लोकतंत्र के महायज्ञ में,आहुति देकर आएँ।
और यही बहकावे में,बिल्कुल कभी न आना,
सोच समझ के देखो,अबकी बटन दबाना।
कोई भी चूके न अब,इसका भी ध्यान करें,
उठो चलो मेरेे साथी,हम सब मतदान करें..


यही हमारा निश्चय है, यही हमारा वादा है,
सच्चा और नेक व्यक्ति चुनने का इरादा है।
अबकी ये मत हमारा सत्य को ही जाएगा,
हम चुनेंगे उसको ही जो देश बनाएगा।
भ्रष्ट और हिंसा का जी भर अपमान करें,
उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें..


ये अधिकार हमारा है, हमारी लड़ाई है,
हम सबके मत से ही, देश की भलाई है।
तुम भी तो समझो और सबको बतलाओ,
अब मतदान करने कोे सब आगे आओ।
हाथ जोड़ मिलकर सब,देश का सम्मान करें,
उठो चलो मेरे साथी, हम सब मतदान करें..


© प्रियांशु कुशवाहा 'प्रिय'
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
  महाविद्यालय, सतना ( म.प्र. )
      मो. 9981153574






बघेली क‍विता - दादू खड़े चुनाव मा

बघेली क‍विता दादू खड़े चुनाव मा       कर्मठ और जुझारु नेता,             बिकन रहे हें दारु नेता। एक बोतल सीसी बहुँकामैं,            बोट खरीदै...