सोमवार, 26 नवंबर 2018

एक शाम मतदाताओं के नाम - ( कवि सम्मेलन )

'एक शाम मतदाताओं के नाम' 
 ( कवि सम्मेलन )

दिनांक - 25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574











25 नवंबर 2018....

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल जैन जी के संयोजन एवं उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की सतत कड़ी में गत दिनों सिविल लाइन सतना स्थित चौपाटी में भव्य एवं गरिमामय उपस्थित में "एक शाम मतदाताओं के नाम" का आयोजन किया गया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय लोक भाषा बघेली को प्राथमिकता देते हुए जिले के नामवर बघेली रचनाकारों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन में बघेली के शीर्ष कवि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया,सूर्यभान कुशवाहा, रमेश सिंह जाखी,शैलेन्द्र शैल,जगदीश तिवारी, डा.रामयश बागरी,प्रियांशु कुशवाहा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम सतना के आयुक्त प्रणीण सिंह अढ़ायच सहित पूरा प्रशानिक अमला उपस्थित रहा।संचालन रविशंकर चतुर्वेदी जी ने किया

> प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
     मो. 9981153574






रविवार, 11 नवंबर 2018

हास्य कविता - यार तुम्हारे मैसेज से


हास्‍य रचना - 😜😀

( यार तुम्हारे मैसेज से )

हमको यह आभास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से,
दुश्मन बेहद पास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

इश्क़ में हमने खो डाला गाड़ी,बंगला और मकान,
सबकुछ सत्यानाश हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

पापा को भी ख़बर लग गई मेरी सब करतूतों पे,
समझो जीवन नाश हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

पता लग गया भाई को जब राज़ हमारे बारे में,
डंडों का एहसास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

तुम खाओ पिज्जा,बर्गर,चाउमीन और डोसा भी,
अपना तो उपवास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

जाओ तुम चाहे दिल्ली बॉम्बे य अमरीका टूर में,
अब मेरा वनवास हुआ है यार तुम्हारे मैसेज से।

© प्रियांशु "प्रिय"
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
महाविद्यालय,सतना ( म.प्र. )

        

बुधवार, 7 नवंबर 2018

कविता - आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ


कविता -
( आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ )

ईर्ष्या की झोली से तम को मिटाकर,
प्रेम और वैभव की रोशनी जलाकर,
पलकों ने जिसको संजोए थे अबतक,
उन दुखी अश़्कों को मन से हटाकर,
इश्क़ की खुशबू को जग भर फैलाएँ..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

हम सबके मज़हब में ज्ञान का संचार हो,
भाई से भाई तक आकाशभर प्यार हो,
आँखें प्रफुल्लित हो देखकर जिसे वह,
स्नेह की दुकानों का रोशन बाज़ार हो,
मुस्काते श़हर में हम शामिल हो जाएं..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

सुमन सा सुगन्धित हो हरपल हमारा,
प्रीत का भी चमके घर घर सितारा,
महल भी रोशन हो हर दिये से लेकिन,
झोपड़ी तक आए दीप का उंजियारा,
मुहब्बत की फिर से फुलझड़ी जलाएँ..
आओ सब मिलकर दिवाली मनाएँ..

© प्रियांशु कुशवाहा "प्रिय"
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
 महाविद्यालय, सतना ( म.प्र. )
     मो. 9981153574

कविता - हम सब मतदान करें

कविता -

( हम सब मतदान करें )

             
लोकतंत्र के पन्नों में अपनी पहचान करें,
उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें ।


जो वयस्क हैं भैया बहनें,नामांकन करवाएँ,
लोकतंत्र के महायज्ञ में,आहुति देकर आएँ।
और यही बहकावे में,बिल्कुल कभी न आना,
सोच समझ के देखो,अबकी बटन दबाना।
कोई भी चूके न अब,इसका भी ध्यान करें,
उठो चलो मेरेे साथी,हम सब मतदान करें..


यही हमारा निश्चय है, यही हमारा वादा है,
सच्चा और नेक व्यक्ति चुनने का इरादा है।
अबकी ये मत हमारा सत्य को ही जाएगा,
हम चुनेंगे उसको ही जो देश बनाएगा।
भ्रष्ट और हिंसा का जी भर अपमान करें,
उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें..


ये अधिकार हमारा है, हमारी लड़ाई है,
हम सबके मत से ही, देश की भलाई है।
तुम भी तो समझो और सबको बतलाओ,
अब मतदान करने कोे सब आगे आओ।
हाथ जोड़ मिलकर सब,देश का सम्मान करें,
उठो चलो मेरे साथी, हम सब मतदान करें..


© प्रियांशु कुशवाहा 'प्रिय'
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर
  महाविद्यालय, सतना ( म.प्र. )
      मो. 9981153574






रविवार, 28 अक्टूबर 2018

कवि सम्मेलन सतना


                        ( तस्‍वीर में बाऍंं से )  संचालन करते हुए हास्‍य कवि अमित शुक्‍ला, उनके ठीक बगल में कवि प्रियांशु 'प्रिय', बघेली कवि रमेश प्रताप सिंह 'जाखी' और पदृमश्री बाबूलाल दाहिया ।   






दिनांक.. 19/10/18

अविस्मरणीय रहा हनुमान नगर में आयोजित *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन*

मुख्य अतिथि~
*बी.डी. पाण्डेय जी ( नगर पुलिस अधीक्षक )*

अध्यक्षता ~
*ए. के. सोनी जी ( संचालक- ए. के. एस. यूनिवर्सिटी )* ( A.K.S. UNIVERSITY, SATNA )

हनुमान नगर के श्रोताओं का अपार स्नेह मिला...
सभी का हृदय से बहुत बहुत आभार...🙏🏻🙏🏻


✍🏻 ~ प्रियांशु "प्रिय"
      शा. स्व. स्ना. महा.
        सतना ( म. प्र. )




कवि सम्मेलन रीवा

दिनांक 16/10/18..
डा. राजकुमार शर्मा "राज" जी के संयोजन एवं संचालन में संपन्न हुआ अजगरहा, रीवा *विराट कवि सम्मेलन*...
श्रोताओं का अपार स्नेह मिला..
सभी सुधी श्रोताओं का बहुत बहुत आभार.... 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

~ प्रियांशु "प्रिय"
  शा. स्व. स्ना. महा.
    सतना (म.प्र.)

बुधवार, 26 सितंबर 2018

इंसानों की बस्ती

कविता ~

 ( आँखों में कोहरा है )

इंसानों की बस्ती में अब हैवानों का पहरा है,
नफरत का रंग अबकी यहाँ बहुत गहरा है।

ईर्ष्या की नदियाँ जोरो-शोरों से बहती हैं,
प्रीत का पानी जरुर कहीं-न-कहीं ठहरा है।

हर बात सुनने चला आता जो आपके घर,
सच मानिए वही इंसान बहुत बेहरा है।

जला देते हैं लोग जहाँ देश के द्रोहियों को,
वहाँ हर रोज का त्योहार ही दशहरा है।

साफ कभी न दिखेगी इंसानी चेहरे की धूल,
हर एक चेहरे के पीछे एक दूसरा चेहरा है।

धुंधले नज़र आते हैं मुझे इस बस्ती के लोग,
शायद मेरी ही आँखों में कहीं घना कोहरा है।



  © प्रियांशु कुशवाहा " प्रिय "
शासकीय स्वशासी महाविद्यालय
          सतना ( म. प्र )

   




अपने विंध्य के गांव

बघेली कविता  अपने विंध्य के गांव भाई चारा साहुत बिरबा, अपनापन के भाव। केतने सुंदर केतने निकहे अपने विंध्य के गांव। छाधी खपड़ा माटी के घर,सुं...