मंगलवार, 12 मार्च 2024

बघेली कविता - 'करिन खूब घोटाला दादू

बघेली कविता 

करिन खूब घोटाला दादू


करिन खूब घोटाला दादू।

चरित्र बहुत है काला दादू।


गनी गरीब के हींसा माहीं,

मार दिहिन ही ताला दादू।


उईं अंग्रेजी झटक रहे हें,

डार के नटई माला दादू।


तुम्‍हरे घरे मा होई हीटर,

हमरे इहाँ है पाला दादू।


अबै चुनाव के बेरा आई,

मरा है मनई उसाला दादू।


✒ प्रियांशु कुशवाहा 'प्रिय'

      सतना (म.प्र.)

गुरुवार, 7 मार्च 2024

द्वार हमारे मधुमालती

                                            द्वार हमारे मधुमालती    

मन जब भी एकाकी होता है तब क‍ही एकांत में सुकून की तलाश होने लगती है। द्वेष,क्‍लेश से मुक्‍त होकर प्राकृतिक अनुभूति को स्‍पर्श करने का ये मन करने लगता है। प्रकृति वास्‍तव में कितनी मनमोहक होती है। जंगल, नदी, पहाड़ आदि के बिना दुनियाँँ की खूबसूरती संभव नहीं है। हम एक छोटी सी बगिया भी बनाते हैं तो उसकी देखभाल एक छोटे बच्‍चे की भाँँति करतेे हैं क्‍योंकि हमें पता होता है कि यही क्‍यारियाँँ, यही रंग बिरंगे पुष्‍प ही आँँगन का शृंगार करते हैं।


             मेरे कमरे के ठीक सामने कई फूलों के पौधे लगे हुए हैं। उनमें से एक मधुमालती भी है। सुबह उठ‍ते ही पहली दृष्टि इन्‍हीं पुष्‍पाें पर पड़ती है। मन भाव‍विभोर हो जाता है। एक दिन सहसा इन्‍हीं मधुमालती के फूलों को देखकर कुछ पंक्तियाँँ भी लिख गईं-----


सुबह सुबह ये मैंने देखा,

सुंदरता की अनुपम रेखा।           

हल्‍की हल्‍की पुरवाई थी।

नन्‍हीं कलियाँँ शरमाई थी।

आँँगन शृंगारित कर देती,

ऐसे ऐसे रंग डालती।

द्वार हमारे मधुमालती।

द्वार हमारे मधुमालती ..........................   

-- प्रि‍यांशु कुशवाहा 'प्रिय'



  
           

रविवार, 3 मार्च 2024

मित्रता पर दोहे

मित्रता पर दोहे


1. निर्मल मन निश्‍छल रहे, उत्‍तम रहे चरित्र,
हो परहित की भावना, वह है सच्‍चा मित्र।।

2. त्‍यागशील, निस्‍वार्थी करता हो सहयोग,
एसे मित्र बनाइए, मिले कहीं संयोग।।

3. कृष्‍ण सुदामा सा रहे, हरपल अपने साथ,
मित्र हमें देना प्रभु, नित्‍य निभाऊँ माथ।। 

4. कठिन परिस्‍थि‍त‍ि में सदा, जो देता हो साथ,
ऐसे मित्र बनाइए, सदा मिलाए हाथ।।

✒ प्रियांशु 'प्रिय'
     सतना ( म.प्र. )

   

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

बघेली मुक्‍तक

 बघेली मुक्‍तक - 


कोऊ नहींं कहिस क‍ि फरेबी रहे हें,

पूरे गाँँव मा बांटत जलेबी रहे हें।

बंदी हें जे तीन सौ छि‍हत्‍तर के केस मा,

एक जन बताइन समाजसेवी रहे हें ।


- प्रियांशु 'प्रिय'      

ग़ज़ल - ' जीवनभर अभिलाषा रखना '

 जीवनभर अभिलाषा रखना


जीवनभर अभिलाषा रखना,

यानी खूब निराशा रखना।


हँसना रोना चांँद की खातिर,

तुम भी यही तमाशा रखना।


प्रेम गीत के हर पन्‍ने पर,

खूब विरह की भाषा रखना।


जिसकी तुमसे प्‍यासा बनी हो,

उसको बेहद प्‍यासा रखना।


मैंने सबकुछ छोड़ दिया है,

मुझसे अब न आशा रखना।


✏ प्रियांशु 'प्रिय' 

गीत - ' मैं तुम्‍हारा मीत बनना चाहता था '

                        गीत  


मैं तुम्‍हारा मीत बनना चाहता था,

पर तुम्‍हारे प्‍यार ने सब मार डाला ।

 

शब्‍द मेरे थे तुम्‍हारे और कुछ भी शेष न था,

नेह की बगिया हरी थी, तब कहीं भी द्वेष न था।

था हमारे और तुम्‍हारे बीच इक संबंध ऐसा,

क्‍यारियों में रातरानी की महकती गंध जैसा।

मैं कहीं भी रोशनी बन‍कर चमकता,

पर किसी अंधियार ने सब मार डाला।

मैं तुम्‍हारा मीत बनना....................

 

स्‍वप्‍न के टूटे हुए हिस्‍से के जैसा हो गया हूँ,

भूलकर मैं अनकहे किस्‍से के जैसा हो गया हूँ।

भूलना कितना कठिन है, जानकर यह ज्ञात होगा,

भूल जाओगे स्‍वयं को, तब बहुत आघात होगा।

गंतव्‍य तक चलने का हम सपना लिए थे,

प्रारंभ के ही द्वार ने सब मार डाला।

मैं तुम्‍हारा मीत बनना.................


✒ प्रियांशु 'प्रिय'

   सतना ( म. प्र. )

सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

कविता - ' बढ़ बटोही '

कविता 

' बढ़  बटोही '


लक्ष्‍य के सोपान पर तू चढ़ बटाेही,

बढ़ बटोही ।।


व्‍योम को जा चूम ले,

जग ये सारा घूम ले।

कर दे विस्‍मृत हर व्‍यथा को,

मग्‍न होकर झूम ले।

जा वि‍पिन में रास्‍तों को,

तू स्‍वयं ही गढ़ बटोही। 

बढ़ बटोही........


गिरि‍ नहीं है न्‍यून है,

है कि जैसे शून्‍य हैै।

कष्‍ट हैै भयभीत जिससे,

हाँँ वो तेरा खून है। 

और लिख - लिख गीत पथ के,

खूब उनको पढ़ बटोही। 

बढ़ बटोही.........


✒ प्रियांशु ' प्रिय '

      सतना ( म. प्र. ) 




       

अपने विंध्य के गांव

बघेली कविता  अपने विंध्य के गांव भाई चारा साहुत बिरबा, अपनापन के भाव। केतने सुंदर केतने निकहे अपने विंध्य के गांव। छाधी खपड़ा माटी के घर,सुं...