साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल के तत्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती जी स्मृति प्रसंग व्याख्यान एवं रचनापाठ साहित्य समारोह दिनांक 28 फरवरी, 2025 को मैहर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ रामानुज पाठक, सेवानिवृत्त हिंदी प्राध्यापक डॉ गया प्रसाद चौरसिया ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में कवियों का रचनापाठ आयोजित हुआ। जिसके मंच संचालन का दायित्व मैंने निभाया। पाठक मंच के संयोजक श्री अनिल अयान जी सहित उपस्थित सभी साहित्यिक मनीषियों एवं श्रोताओं का बहुत आभार।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें -
काव्य पाठ करते हुए कवि प्रियांशु प्रिय
कवि सम्मेलनीय मंच संंचालन के वक्त कवि प्रियांशु
समस्त कवि
कवयित्री प्रियंका मिश्रा, ओज कवि सुरेश सौरभ, गीतकार रामनरेश त्रिपाठी और कवि प्रियांशु
साहित्य अकादमी, भोपाल मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ. विकास दवे जी द्वारा सम्मान प्राप्त करते हुए कवि प्रियांशु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें