बुधवार, 26 सितंबर 2018

युवा कवि प्रियांशु के जन्‍मदिन पर आयोजित कवि सम्‍मेलन

9 सितंबर 2018 को मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी स्नेहीजनों के बधाई संदेश बड़ी संख्या में प्राप्त हुए। निश्चित रुप से यह मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। 🙏🏻🙏🏻
जिले के वरिष्ठ विद्वान कवियों ने मेरी रिक्त झोली को आशीष से भर दिया। ❤🙏🏻जहां एक ओर देवतुल्य माता-पिता, नाना जी , दादा जी ,फूफा जी, बुआ जी एवं सभी आत्मीय स्वजन के साथ ही कवि बिरादरी के महान तपस्वियों ने काव्य रस में आशीष वर्षा कर दुआओं से अभिचिंतित करते रहे वहीं दर्शकों ने भी अपनी करतल ध्वनियों से शुभकामनाए दी। मेरे लिए यह वास्तव में जिन्दगी का एक स्वर्णिम तथा अद्वितीय पल रहेगा।
आप सभी का हृदयतल से अनंत आभार‌।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐❤

✍🏻


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपने विंध्य के गांव

बघेली कविता  अपने विंध्य के गांव भाई चारा साहुत बिरबा, अपनापन के भाव। केतने सुंदर केतने निकहे अपने विंध्य के गांव। छाधी खपड़ा माटी के घर,सुं...