रविवार, 15 सितंबर 2019

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

कविता ~ ( हमारे कॉलेज में ) ~ प्रियांशु "प्रिय"

जिले के महाविद्यालयों में आए दिन मारपीट,गुंडागर्दी एवं नशाखोरी चलती रहती है और यहां का कॉलेज प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन हमेशा मौन रहता है।
इस विषय पर मेरी छोटी सी कलम का एक प्रयास ~

( हमारे कॉलेज में )


है सिस्टम बेकार, हमारे कालेज में,
सब रहते हैं लाचार, हमारे कालेज में।

प्रौफेसर कुछ सोने की तनख्वाह हैं पाते,
और करते अत्याचार,हमारे कालेज में।

बना है गुप्त विभाग,जहाँ पे ज़हर भरा,
यहाँ रहते नाग हज़ार,हमारे कालेज में।

छूरी, चाकू और कट्टा, बंदूक बहुत,
चलती है हर बार, हमारे कालेज में।

असामाजिक तत्वों की है दुकान यहां,
लगता इनका बाज़ार, हमारे कॉलेज में।

मारपीट और नशा गंदगी सब धंधा है,
जब होते हैं गद्दार, हमारे कॉलेज में।

सच बोला है 'प्रिय' ने और खतरा भी है,
चले ना अब तलवार, हमारे कॉलेज में।


~  प्रियांशु 'प्रिय'
मो. 9981153574



रविवार, 28 जुलाई 2019

कारगिल विजय दिवस - काव्य पाठ ( AKS UNIVERSITY SATNA )|| 27.07.19 ||












|| 27/07/19 ||

ए.के.एस.विश्वविद्यालय में एहसास फाउण्डेशन,वेटरन्स इण्डिया एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद इकाई के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर करगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को याद किया गया। साथ ही वीर शहीदो की वीरांगना माताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल, विशिष्ट अतिथि सेना मुख्यालय के ब्रिगेडियर एस.पी.सिंह, ब्रिगेडियर डा.देवेन्द्र सिंह, वेटरन्स संस्था की प्रांताध्यक्ष अपने ही शहर के निवासी पूर्व राज्यपाल रहे स्व.बैरिस्टर गुलशेर अहमद की सुपुत्री मोहतरमा चमन खान, विश्वविद्यालय के को- वाइस चांसलर डा. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, एहसास ग्रुप के फाउण्डर भैया समर सिंह , शासकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर मैडम क्रांन्ति मिश्रा सहित भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक व छात्र छात्राएँ उपस्थित रही।
इस अवसर पर मुझे भी काव्यांजलि का अवसर मिला।
सभी श्रोताओं का हृदय से आभार। 🙏🏻

🇮🇳  जय हिंद 🙏🏻

#aksuniversitysatna #kargilvijaydiwas



<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

बुधवार, 24 जुलाई 2019

युवा कवि प्रियांशु NSS "B" प्रमाण पत्र से सम्मानित



➡️ युवा कवि प्रियांशु एनएसएस के "बी" प्रमाण पत्र से सम्मानित...
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सत्र 2016-17 से 2017-18 तक 240 घंटे सेवा कार्य पूर्ण किया। सेवाकार्य के फलस्वरूप अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा "बी" प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा.जी.पी.पांडे सर एवं नोडल अधिकारी डा. क्रांति मिश्रा मैंम के स्नेहाशीष का शुक्रिया।

Newspaper Clips - ( #SATNAPATRIKA #STARSAMACHARSATNA )

<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


मंगलवार, 16 जुलाई 2019

NSS ''B'' CERTIFICATE || P.G.COLLEGE,SATNA (M.P.)




अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सत्र 2016-17 से 2017-18 तक 240 घंटे सेवा कार्य पूर्ण किया। सेवाकार्य के फलस्वरूप अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा "बी" प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा.जी.पी.पांडे सर एवं नोडल अधिकारी डा. क्रांति मिश्रा मैंम के स्नेहाशीष का शुक्रिया।
#NSS #Bcertificate #pgcollegesatna #apsurewa


रविवार, 27 जनवरी 2019

एकल काव्य पाठ- मतदाता जागरुकता दिवस


भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में किया गया..
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सतना कलेक्टर माननीय सत्येन्द्र सिंह जी उपस्थित रहे...
साथ ही मुझे भी काव्य पाठ करने का अवसर प्राप्त हुआ...
सभी श्रोताओं के अपार स्नेह का बहुत बहुत शुक्रिया...
🎤🙏🏻

<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

सबको नया साल मुबारक

कविता-

( सबको नया साल मुबारक )

सूरज ने फिर आँखें खोली,
ये धरती तब उससे बोली।
बहुत रोशनी फैलाते हो,
ख़ुद ही ख़ुद में इतराते हो।
उनके घर भी लाओ सवेरा,
जिनको अंधियारों ने घेरा।
जिसने घर के दिये बुझाए,
उनको प्रात:काल मुबारक..

           सबको नया साल मुबारक...

सिसकी भरती आँख बेचारी,
ख़ूब भरी इसमें लाचारी।
ख़्वाब हमारे टूट गए सब,
अपने सारे रुठ गए सब।
जिनकी बातें ख़ूब निराली,
उनके हाथों ज़हर की प्याली।
हम उत्तर ही खोज रहे हैं,
भेजे कोई सवाल मुबारक..

           सबको नया साल मुबारक....

आपस में हो भाईचारा,
प्रेम की बहती रहे ये धारा।
खुशियों से भी यारी हो,
और मुहब्बत सारी हो।
हर नफ़रत को जाएं भूल,
बन जाएँ उपवन के फूल।
हर मुस्काते गालों पर जो,
लग जाए गुलाल मुबारक...

           सबको नया साल मुबारक...

© प्रियांशु "प्रिय"
9981153574

<script data-ad-client="ca-pub-6185663653183156" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

बघेली क‍विता - दादू खड़े चुनाव मा

बघेली क‍विता दादू खड़े चुनाव मा       कर्मठ और जुझारु नेता,             बिकन रहे हें दारु नेता। एक बोतल सीसी बहुँकामैं,            बोट खरीदै...